बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम और एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) ने बॉलीवुड में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म में उनको काफी पसंद किया गया है. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) पहले एक डेंटिस्ट थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने डेंटिस्ट से लेकर एक्ट्रेस बनने के सफर को याद किया है.

डेंटिस्ट से एक्ट्रेस कैसे बनी सौंदर्य?
बता दें कि सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने डेंटिस्ट से कैसे एक्ट्रेस बननी इसका जवाब दिया है. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि मैं लॉस एंजेलिस गई थी और वहां जाने का एक ही रीजन था कि मैं मेहनत करने गई थी. मैं काम ढूंढ रही थी और ट्रेनिंग ले रही थी.
सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) ने आगे कहा- मुझे मजा नहीं आ रहा था. मुझे हमेशा से एक्ट्रेस बनना था. मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना था, बड़ा होना था, फेमस होना था. उस समय मुझे ज्यादा समझ नहीं थी और नही पता था कि एक्टिंग भी कोई चीज होती है. हम इंडियंस सिंगिंग और डासिंग से बहुत इम्प्रेस होते हैं. हमारे घरों में, त्योहारों में नाच-गाना बहुत चलता है.
सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) ने कहा कि फेमस होने के जो पैमाने हैं, वो यही थे. मेरे परिवार में इसको बहुत इज्जत मिलती है, लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि हमारी ही बेटी एक्टिंग करेगी या डासिंग करेगी. फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) में उनके काम की लोगों ने काफी तारीफ किया था.