लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। यूपी में अलग-अलग जिलों में 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों का ढांढस बांधा।

युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित करे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित करे। आम जनता की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें और घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

READ MORE : ‘मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम’… छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, जानिए टीचर्स की प्रताड़ना से कैसे जिंदगी हार गई ‘ज्योति’

सीएम योगी ने बाढ़ और आपदा को लेकर भी निर्देश दिए है। साथ ही जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की बात कही है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों में 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई। चित्रकूट में 5, बिजनौर में 3 और महोबा में एक युवक की डूबने से मौत हुई है।