शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के प्रमुख जगहों के नामों को लेकर शहर सरकार का शुद्धिकरण अभियान चल रहा है। अब गुलामी और विदेशी आंक्राताओं के नाम से नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के नामों से शहर की पहचान होगी। इसी कड़ी में शहर सरकार (नगर निगम) ने हमीदिया कॉलेज, हमीदिया अस्पताल, हबीबगंज क्षेत्र समेत अन्य प्रमुख नाम बदलने के लिए शासन से मांग की है।

महापौर कार्यपरिषद ने आशोका गार्डन का नाम बदली

इसी के तहत मेयर इन कौंसिल (MIC) ने शहर के बड़े और प्रमुख क्षेत्र में शामिल अशोका गार्डन का नाम बदल कर नया नामकरण “राम बाग” कर दिया है। मामले को लेकर नगर निगम अध्यक्ष (सभापति) किशन सूर्यवंशी ने लल्लूराम डॉट काम से कहा कि- गुलामी और विदेशी आक्रांताओं के नामों को बदलना जरूरी है। भारतीय संस्कृति के नामों से भोपाल को राजा भोजपाल की पहचान मिले। कई सड़कों और संस्थानों के नाम परिवर्तन के लिए शासन को पत्र लिखा है।

बदमाश की पाठशाला और नशा रोको अभियान के बीच मर्डरः सब्जी मंडी में युवक की हत्या,

यह शुद्धिकरण का अभियान

शहर सरकार की शक्तियों का उपयोग कर अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग का प्रस्ताव पारित किया गया है। सभापति ने कहा- भोपाल का नवाब रहा हमीदुल्लाह के नाम की सड़कों के नाम बदले। भोपाल का हमीदुल्लाह खान पाकिस्तान में विलय चाहता था। यह शुद्धिकरण का अभियान है। विपक्ष के मति में भ्रम और अशुद्धि है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H