Tejashwi Yadav song: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी तूफान भी तेज हो रहा है. राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभाएं भी कर रहे हैं. पीएम मोदी बीते शुक्रवार को बिहार के मोतीहारी में 7 हजार करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इधर, पीएम मोदी के दौरे के बाद तेजस्वी यादव ने निशाना साधा. तेजस्वी ने एक गाना भी लॉन्च किया है.

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो को पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ”मोदी जी ओ मोदी जी… आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है.” वहीं गाने के बोल कुछ इस तरह है- ”मोदी जी मोतिहारी की चाय फीकी है, चीनी मिल आप लगाए नहीं मोदी जी ओ मोदी जी… इक वादा आप निभाए नहीं…मोदी जी ओ मोदी जी…चुनाव के बिना एक बार आप आए नहीं…मोदी जी मोदी जी…विशेष राज्य का दर्जा आप दिलवाए नहीं…पुल टूटने से बचवाए नहीं… मोदी जी ओ मोदी जी…”

गौरतलब है कि पीएम मोदी शुक्रवार को मोतिहारी जिले के दौरे पर आए थे. जहां पीएम मोदी ने मोतिहारी पहुंचकर बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभा में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों के खाते में किस्त जारी की.

ये भी पढ़े- PM Modi Visit Bihar: मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम नीतीश ने कहीं यह बातें…