Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर। भिलाई रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शिवनाथ एक्सप्रेस में एक महिला के बैग और iPhone चोरी होने के मामले में GRP एसपी श्वेता सिन्हा ने आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि भिलाई निवासी सोनू बैरागी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
चोर ने बताया, कैसे चोरी किया… देखें Video


जीआरपी एसपी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि प्रार्थिया जहाबिया हुसैन (28 वर्ष) के लिखित आवेदन के आधार पर भा.न.सं. की धारा 305(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी. पूरा मामला मामला जीआरपी थाना बिलासपुर से शून्य डायरी (क्रमांक 0016/44/2025) के साथ भिलाई स्थानांतरित हुआ था.
जिसमें नागपुर, महाराष्ट्र के ईतवारी क्षेत्र की रहने वाली जहाबिया हुसैन (पिता: इकबाल हुसैन, पता: फ्लैट नं. 102, गीतामनी कॉम्प्लेक्स, बंगाली पंजा रोड, मस्कासाथ, ईतवारी, नागपुर) ने बताया कि 16 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 18240) में ईतवारी से बिलासपुर की यात्रा कर रही थीं. उनका रिजर्वेशन कोच HA1, केबिन A, बर्थ नं. 1, 2, 3 में था. वे रात 11:30 बजे ट्रेन में सवार हुईं और अपना सामान टी-टेबल पर रखकर सो गईं. जब ट्रेन सुबह 4:40 बजे भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर रुकी, तब जहाबिया की नींद खुली. उन्होंने देखा कि उनका ब्राउन रंग का लेदर बैग और Apple iPhone 14 Plus (सीम नं. , IMEI नं. 35248) गायब है. बैग में ढाई तोले की दो सोने की चूड़ियां (कीमत करीब 2 लाख रुपये), 7,000 रुपये नकद, कोटक महिंद्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा के दो एटीएम कार्ड, कोटक महिंद्रा का क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और ITS कार्ड थे. iPhone की कीमत करीब 60,000 रुपये बताई गई है.
चोर का पीछा, लेकिन कामयाबी नहीं
जीआरपी सूत्रों के मुताबिक जहाबिया ने जीआऱपी को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र 30-35 वर्ष, रंग सांवला, कद लगभग साढ़े पांच फीट, और जिसने ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहनी थी, बैग और फोन लेकर भाग रहा था. उनके भाई अली अकबर हुसैन ने चोर का पीछा किया, लेकिन चोर ने केबिन का दरवाजा बंद कर तेजी से भाग निकला.
जहाबिया के आवेदन पर जीआरपी थाना बिलासपुर में शून्य डायरी दर्ज की गई थी, जिसे अब भिलाई जीआरपी थाना में असल अपराध के रूप में पंजीबद्ध किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक