Kamika Ekadashi 2025: कब है सावन की पहली एकादशी, जानिये महत्व और मंत्र जाप...
कामनाओं को पूरी करने वाली कामिका एकादशी का व्रत इस वर्ष 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है.
यह सावन महीने की पहली एकादशी होगी और इसी दिन सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somwar Vrat) भी रखा जाएगा.
यानी एक ही दिन शिव और विष्णु पूजन का अद्भुत योग भी बन रहा है, जिस कारण इसे ‘हरिहर योग’ (Harihar Yog) भी कहा जा रहा है.
सालभर में पड़ने वाली सभी एकादशी में कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) का विशेष धार्मिक महत्व होता है.
कामिका एकादशी का महत्व
इसका कारण यह है कि, यह श्रावण माह की पहली एकादशी होती है और साथ ही चातुर्मास (Chaturmas 2025) के दौरान पड़ती है.
कामिका एकादशी में व्रत रखकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है.
इससे सभी पापों का नाश होता है, जीवन में शुभता का आगमन होता है और कामना पूर्ति होती है.
भगवान विष्णु का स्तुति मंत्र
शांताकारं भुजगशयनं, पद्मनाभं सुरेशं,
विश्वाधारं गगनसदृशं, मेघवर्णं शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं, योगिभिर्ध्यानगम्यम्,
वन्दे विष्णुं भवभयहरं, सर्वलोकैकनाथम्।।