Rohtas News: बिहार के सासाराम जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सूर्यपुरा की अंचलाधिकारी (सीओ) को उनके एक मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी के पास स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास ग्रामीणों ने घेर लिया। महिला अधिकारी निजी यात्रा पर थीं और अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर कुछ समय पहाड़ की ओर गई थीं। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को घेर लिया।

महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार

ग्रामीणों ने महिला सीओ और उनके साथ मौजूद पुरुष मित्र से तीखे सवाल किए, “इतनी दूर से क्या यही काम करने आए थे?” और “गाड़ी खड़ी कर पहाड़ की ओर क्यों गए थे?” इस तरह के सवालों के साथ वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सीओ के मित्र आईडी दिखाने की बात कर रहे हैं और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया काफी आक्रामक है।

स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ युवकों ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया और कार के शीशों पर हमला कर दिया। कार के आगे बाइक गिराकर रास्ता भी रोका गया। बताया गया कि इस दौरान महिला अधिकारी का मोबाइल और बैग भी छीन लिया गया।

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही दरिगांव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ग्रामीणों की आशंका का कोई ठोस आधार था या नहीं, लेकिन एक महिला अधिकारी के साथ इस तरह की अभद्रता और निजी जीवन में हस्तक्षेप कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करता है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

नोट: वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि “लल्लूराम डॉट कॉम” नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Patna Criminals Arrested : बैंक में लूट की साजिश नाकाम, पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार