जानिये Dentist से एक्ट्रेस कैसे बनी Soundarya Sharma, Housefull 5 से किया Bollywood में डेब्यू

Bigg Boss 16 फेम और एक्ट्रेस  Soundarya Sharma ने बॉलीवुड में फिल्म  (Housefull 5) डेब्यू कर लिया है. 

इस फिल्म में उनको काफी पसंद किया गया है. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है.

 लेकिन क्या आप जानते हैं कि Soundarya Sharma पहले एक डेंटिस्ट थी. चलिए जानते है ....

 सौंदर्या हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने डेंटिस्ट से कैसे एक्ट्रेस बनी. 

एक्ट्रेस ने बताया कि मैं लॉस एंजेलिस गई थी और वहां जाने का एक ही रीजन था कि मैं मेहनत करने गई थी. मैं काम ढूंढ रही थी और ट्रेनिंग ले रही थी.

मुझे मजा नहीं आ रहा था. मुझे हमेशा से एक्ट्रेस बनना था. मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना था, बड़ा होना था, फेमस होना था.

वही उन्होंने बताया कि,फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में उनके काम की लोगों ने काफी तारीफ की.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस तरह नजर आएंगी स्मृति ईरानी, नए प्रोमो में लुक आया सामने