अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग मोबाइल देखने में ऐसा मशगूल हुए कि उन्हें ट्रेन छूटने का पता भी नहीं चला। जैसे ही नजर पड़ी तो हड़बड़ाकर चढ़ने की कोशिश करने लगे लेकिन पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिरते-गिरते बच गए।

गंदगी और कॉकरोच के बीच बन रही थी मिठाईयां: खाद्य विभाग ने कारखाने पर मारा छापा, जांच के लिए लैब भेजे सैंपल

गनीमत रही कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ के सतर्क जवान ने तुरंत दौड़ लगाई और उन्हें खींचकर सुरक्षित बचा लिया। बताया जा रहा है कि यात्री नागपुर निवासी राकेश कुमार थे। जो विशाखापट्टनम एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे।

ग्वालियर में होटल कर्मियों से विवाद का मामला: हंगामा करने वाला SI प्रशांत शर्मा लाइन अटैच, DGP की नाराज़गी के बाद SSP ने लिया एक्शन 

ट्रेन के रुकने पर वो नीचे उतरे और मोबाइल देखने में इतना डूब गए कि ट्रेन पर ध्यान ही नहीं रहा। जब तक संभले, ट्रेन चल चुकी थी। घबराहट में ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और गिर पड़े। गनीमत रही कि बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में नहीं आए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H