नीरज काकोटिया, बालाघाट। Balaghat Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। फायरिंग में कई माओवादियों के ढेर होने की खबर है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग

घटना लांजी थाना क्षेत्र के झूलनापाठ के पास कुसुमदही की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कोबरा, सीआरपीएफ, हॉकफोर्स के जवान जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है की जवान सर्चिंग अभियान में जुट गए हैं।

 बता दें कि 14 जून को बिठली पुलिस चौकी पालागोंदी अंतर्गत पचामा दादर के पहाड़ी जंगल मे मुठभेड़ हुई थी। जहां सीआरपीएफ की सर्चिंग पार्टी पर दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 4 नक्सलियों को मार गिराया था जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H