उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बीती रात 2:44 बजे ये झटके महसूस किए गए. इसकी रेंज 10 किलोमीटर बताई जा रही है. वहीं इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है.
जानकारी के मुताबिक इसके अलावा तिब्बत, म्यांमार, अफगानिस्तान, और तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. चमोली में आए भूकंप को लेकर राहत की बात ये है कि इससे नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि धरती हिलने से लोग सहम गए. इधर वैज्ञानिक पहले ही इस बात पर जोर दे चुके हैं कि पिछले 500 सालों में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है और वर्तमान समय में इस चक्र में हम मौजूद हैं जब कोई बड़ा भूकंप आ सकता है.
इसे भी पढ़ें : भगवान नहीं, ‘यमराज’ दिख गए! 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, मची चीख-पुकार, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह
बता दें कि इससे पहले बीते 8 जुलाई को उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक