Bihar News: बिहार के इस चुनावी साल में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. विपक्ष के साथ अब NDA के सहयोगी दल भी नीतीश सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोला है.
सरकार और पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी
LJP-R प्रमुख चिराग पासवान ने पुलिस और प्रशासन से जिम्मेदारी निभाने और वैशाली में एक बच्ची की हत्या का जिक्र कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी अन्यथा अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लगेगी.
बड़े अधिकारियों पर होनी चाहिए कार्रवाई
चिराग पासवान ने कहा कि हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. चाहे हमारी सरकार हो या किसी और की, अपराध को ऐसे मैनेज नहीं किया जा सकता. वैशाली में एक बच्ची गायिका की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि थाना स्तर के अधिकारियों को हटाने से कुछ नहीं होगा. बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन पर नाराजगी जताई
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन के बयान पर भी नाराजगी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने किसानों को अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया था. चिराग पासवान ने कहा कि यह अन्नदाताओं का साप अपमान है. सरकार और पुलिस को जिम्मेदारी लेनी ही होगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर समाज को सख्त संदेश देना होगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में SIR पर विपक्ष के आरोपों का चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा- इनके पास कहां से आंकड़े आते हैं?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें