ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पर टिकी होंगी, जिन्होंने मौजूदा सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।

बता दें कि राहुल ने अब तक इस दौरे पर मुश्किल हालात में टीम के लिए अहम पारियां खेली हैं और खुद को संकटमोचक के रूप में साबित किया है। अब चौथे टेस्ट में उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।

इंग्लैंड में 1000 रन पूरे करने से बस 11 रन दूर

केएल राहुल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 11 रन पीछे हैं। अगर वह ये रन बना लेते हैं, तो वे इंग्लैंड की धरती पर यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़ (1376 रन) और सुनील गावस्कर (1152 रन) जैसे दिग्गज कर पाए हैं।

राहुल अब तक इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं। अब एक छोटी सी पारी उन्हें भारतीय क्रिकेट के खास रिकॉर्ड बुक में शामिल कर सकती है।

सीरीज में दिखाया शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज अब तक काफी सफल रही है। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 62.50 की शानदार औसत से 375 रन बनाए हैं। सीरीज की शुरुआत उन्होंने लीड्स में 107 रनों की शतकीय पारी से की थी। इसके बाद एजबेस्टन में उन्होंने 55 रन बनाए, और लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 100 रनों की पारी खेली।

हालांकि लॉर्ड्स की दूसरी पारी में वह 39 रन ही बना पाए, लेकिन अब तक वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं।

भारत को बराबरी का मौका, राहुल पर नजरें

फिलहाल भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है। मैनचेस्टर टेस्ट भारतीय टीम के लिए न सिर्फ सीरीज में वापसी का मौका होगा, बल्कि केएल राहुल के लिए भी इतिहास रचने का मंच साबित हो सकता है। टीम को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद है, जिससे भारत इंग्लैंड की धरती पर मुकाबला फिर से बराबरी पर ला सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H