अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा(कटनी)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के गांव में घर के भीतर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत गोली लगने से होने की पुष्टि हुई है। गोली मारकर महिला की हत्या की खबर से पूरे गांव में सननसनी फैल गई। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया है। क्षेत्र के इतिहास में पहली बार गोली कांड से हत्या हुई है।
दरअसल मामला ढीमरखेड़ी क्षेत्र के दशरमन गांव का है जहां कल घर के भीतर महिला की संदिग्ध में परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आज पीएम करवाने पर पता चला कि महिला की गोली मारकर की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हर एंगल से जांच कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

पीतांबरा पीठ के आसपास अतिक्रमणकारियों पर शिकंजाः कलेक्टर SP उतरे मैदान पर, चलाया बेदखली
नीतू घर में अकेली रहती थी
सिलौंडी चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल ने बताया कि दशरमन गांव की 52 वर्षीय नीतू जायसवाल घर पर अकेली रहती थी। महिला का पति जबलपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री में पदस्थ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में पीएम करवाने के बाद गोली लगने से मौत की जानकारी डॉक्टरों ने दी। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

गोली मारकर महिला की हत्या के मामले की जांच करने स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी भी पुलिस थाने पहुंची। उन्होंने मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए। वहीं एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर हर एंगल की जांच पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या के मामले की जांच की जा रही है। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाए।
किन्नरों की गादी को लेकर विवादः मुस्लिम किन्नरों पर धर्मांतरण और एचआईवी संक्रमित करने का आरोप,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें