चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने जेलों में बढ़ते अपराध, नशे और गैंगस्टर गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पंजाब पुलिस के 18 वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन देकर जेल विभाग में तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को जेलों में सुरक्षा, अनुशासन और व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि गैर-कानूनी गतिविधियों को पूरी तरह रोका जा सके।

इनकी हुई पोस्टिंग
डीआईजी रैंक: तीन एआईजी रैंक के अधिकारियों—मनमोहन कुमार (पीपीएस), सतबीर सिंह (पीपीएस), और दलजीत सिंह (पीपीएस) को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) बनाकर जेलों में तैनात किया गया है।
जेल सुपरिंटेंडेंट: एसपी रैंक के पांच अधिकारियों—अजय राज सिंह, गगनेश कुमार, प्रदीप सिंह संधू, मुख्तियार राय, और सिमरनजीत सिंह—को जेल सुपरिंटेंडेंट की जिम्मेदारी दी गई है।
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (जेल ग्रेड-2): 10 इंस्पेक्टरों को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इनमें तीन महिला इंस्पेक्टर—आशा रानी, सिमरनप्रीत कौर, और मनजीत कौर—के साथ-साथ कमलजीत सिंह, गुरपियार सिंह, अमन, रवि कुमार, प्रीतिंदर सिंह, गुरिंदरपाल सिंह, और जगदेव सिंह शामिल हैं।
- 48 घंटे में 81 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री साय ने कहा- बंदूक के नहीं, विकास के साथ है भविष्य
- परियोजनाओं की प्रगति को लेकर सीएस ने ली बैठक, अफसरों को किया निर्देशित, कहा- समय पर पूरा करें काम, ताकि आमजन को मिल सके फायदा
- भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, 2027 में सपा सरकार बनने पर कर दिया बड़ा वादा
- ठंड में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट मेथी मटर की पूरी, नाश्ते के लिए है परफेक्ट
- ‘अमेरिका ही हार रहा है…!’, EU के साथ भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर एक्सपर्ट ने ट्रंप को सुनाई खरी-खरी


