जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में 79 वर्षीय वृद्ध साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गए. जालसाजों ने उन्हें अश्लील बात करने के नाम पर डराया और 72 घंटे डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) रखा. जिसके बाद 45 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित ने अब स्टेट सायबर सेल में इसकी शिकायत की है.

ठगों ने खुद को खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताया

दरअसल, 79 साल के वी के कपूर चेरीताल के जगदम्बा कॉलोनी में रहते हैं. मंगलवार (15 जुलाई) को उन्हें एक नंबर से फोन आया जिसने खुद को खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताया. ठग ने बताया कि उनके नंबर से अश्लील कॉल किया गया है जिसकी शिकायत मिली है. साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग भी की गई है जिसे लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.

फोन बंद न करने की दी हिदायत

बुजुर्ग से सायबर ठग ने कहा कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारी से उसकी बात कराएगा. जिसके बाद उसने DCP बनकर वृद्ध से बात की और उन्हें मोबाईल का कैमरा ऑन करने के लिए कहा गया. जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, जालसाजों ने उन्हें कहा कि वो निगरानी में हैं और फोन बंद न करने की हिदायत दी गई.

72 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 45 लाख

बदमाशों ने बुजुर्ग को 72 घंटे तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और सवाल-जवाब करते रहे. जिसके बाद डराकर 45 लाख रुपए की डिमांड की गई. शुक्रवार को उन्होंने अपने बैंक से 45 लाख रुपए निकालकर ठगों के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. पैसे मिलते ही बदमाशों ने अपना नंबर बंद कर दिया.

स्टेट साइबर सेल से की शिकायत

वृद्ध ने किसी तरह उनके चंगुल से छूटने के बाद अपने परिवार वालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उनसे साइबर ठगी का खुलासा हुआ. बुजुर्ग ने राज्य साइबर सेल में इसकी शिकायत की है. पुलिस बैंक अकाउंट और नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H