Bihar News: रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जो कि जन सुराज पार्टी के पोस्टर और प्रशांत किशोर की तस्वीरों से सजी हुई थी। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

185 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद

जानकारी के मुताबिक, जोरावरपुर में एक ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बोलेरो का चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। जब पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली, तो उसके अंदर से 185 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

एसडीपीओ कुमार संजय का बयान

बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि जब्त शराब में “बंटी-बबली” ब्रांड की 175 टेट्रा पैक और एक अन्य ब्रांड की 10 पैकेट शराब शामिल हैं। बोलेरो के पिछले शीशे पर जन सुराज का बड़ा पोस्टर और प्रशांत किशोर की तस्वीर भी लगी हुई थी, जिससे इस घटना ने और अधिक तूल पकड़ लिया है।

शराब तस्करों की नई चाल?

अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जन सुराज के प्रचार सामग्री से सजी गाड़ी में इतनी मात्रा में शराब कहां से आई? इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों की यह नई चाल हो सकती है।

ये भी पढ़ें- बिहार में जब बिजली आएगी ही नहीं, तो बिजली का बिल कहां से आएगा? नीतीश सरकार के 125 यूनिट फ्री बिजली पर यूपी के बिजली मंत्री ने ये क्या कह दिया