महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी को लेकर चल विवाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मराठी न बोलने को लेकर हिंदी भाषी लोगों की लगातार पिटाई की जा रही है। जिसको लेकर निशिकांत दुबे राज ठाकरे और उनकी पार्टी पर हमलावर हैं। वहीं राज ने भी अब निशिकांत को करारा जवाब दिया हैं।

PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में देखा गया आतंकी मसूद अजहर, ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 14 सदस्यों की हुई थी मौत

महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर दुबे ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि तुमको पटक-पटक के मारेंगे। इस पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिंदी में कहा कि ‘‘आप मुंबई आइए। मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे।”

राज ठाकरे के हिंदी में बयान देने वाले वीडियो को निशिकांत दुबे ने उनके मजे ले लिए और कहा कि मैंने राज ठाकरे को मराठी सिखा दी। दाेनों नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है।

‘नागरिकों को मातृभाषा के लिए उत्पीड़न की धमकी देना असंवैधानिक…’ दीदी ने भाजपा पर साधा निशाना तो असम के सीएम बोले – हमारी लड़ाई केवल घुसपैठियों के खिलाफ

निशिकांत दुबे का पोस्ट

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे उनके बयान का एक वीडियो साेशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर करते हुए लिखा “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”

‘व्यापार के लिए राष्ट्र के सम्मान से समझौता क्यों ?’, ट्रंप के सनसनीखेज दावे पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने PM मोदी से की संसद में स्पष्टीकरण की मांग

क्या है पूरा विवाद

बता दें कि, ‘मराठी मानुष’ के मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए जाने जाने वाले ठाकरे ने स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा शुरू करने के भाजपा नीत सरकार के फैसले के विरोध में अपने चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ फिर से हाथ मिला लिया है। हालांकि, इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया था।

कैप्टन को अहमदाबाद प्लेन क्रैश का जिम्मेदार ठहराए जाने का मामला : WSJ और रॉयटर्स को पायलटों ने भेजा नोटिस, कहा- ‘यह गैर-जिम्मेदाराना है, माफी मांगो…’

राज ठाकरे ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां से अमराठी भाषी संसद, विधायक, नगरसेवक, महापौर चुन कर आयेंगे और इस पूरे क्षेत्र को गुजरात में मिला देंगे। इसी तरह से धीरे–धीरे मुंबई को भी महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश रची जा रही है।

ठाकरे ने आरोप लगाया कि यह प्रयत्न बहुत पहले से ही शुरू है, और यह स्वप्न गुजराती व्यापारियों ने देखी थी और एक गुजराती नेता ने इसका प्रयास भी किया था। आज दिल्ली के इशारे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी यही प्रयास कर रहे हैं।

पति को सेक्स से इनकार करना, दोस्तों के सामने अपमानित करना क्रूरता ; पति की तलाक की अर्जी HC ने स्वीकारी, पत्नी की भरण-पोषण वाली मांग खारिज