मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी की है। योगेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल है। वह भी कबूल करें। इस दौरान योगेंद्र राणा ने शर्त रखी कि असदुद्दीन ओवैसी साहब उन्हें जीजा कहकर बुलाए।

मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं। मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं। घर मकान भी मेरा ठीक-ठाक है, जमीन जायदाद और माल की भी कमी नहीं है, मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है। मुरादाबाद में कई मकान हैं।

READ MORE : सांसद महोदया झूठ बोल रहीं या साहब? इकरा हसन ने ADM पर लगाया अभद्रता का आरोप, तो अफसर ने कह दी ये बात…

ओवैसी साहब मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे

योगेंद्र राणा ने आगे कहा कि इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं। मैं उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे। मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है, कबूल है, कबूल है।

READ MORE: छांगुर बाबा पर बरसे योगी के मंत्री, संजय निषाद ने कहा- ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई और छांगुर बाबा पैदा न हो

इस पोस्ट और वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है। इस वीडियो और पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ। तकरीबन 181 लोगों ने इस पर टिप्पणी की। मामले को बढ़ता देख ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने अपने फेसबुक पेज से विवादित पोस्ट हटा दिए।