शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल के पीएम श्री स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. यहां चलती क्लास में छत का प्लास्टर गिर गया. हादसे में एक छात्रा घायल हो गई, जिसे सिर में चार टांके आए हैं. इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.

नीचे पढ़ रहे थे 31 बच्चे, ऊपर से भरभराकर गिरा छत का प्लास्टर, CM राइस स्कूल में मचा हडकंप

दरअसल, बरखेड़ा पठानी में शासकीय PM श्री स्कूल संचालित किया जाता है. यहां आज कक्षा चल रही थी. मैडम बच्चों से कुछ सवाल पूछ रही थी. इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर एक छात्रा के ऊपर गिर गया. जिसके बाद टीचर समेत बच्चियां चीख उठीं.

बालाघाट में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान हुई फायरिंग, कुछ माओवादियों के ढेर होने की खबर

बताया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे जिम्मेदारो की अनदेखी और लापरवाही है. जिसकी वजह से जिंदगी को जोखिम में डालकर छात्राएं पढाई करने को मजबूर हैं. बता दें कि इससे पहले दमोह में भी सीएम राईस स्कूल के छत की प्लास्टर गिर गई थी. हालांकि, उस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H