बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. ये फिल्म इसी महीने 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि ये इस दिन रिलीज नहीं होगी. सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.

अब तक रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की देवगन फिल्म्स के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इसका ऐलान किया है. फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया- ‘जस्सी पाजी और टोली आपको 1 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई देंगे..’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म में पूरा से लेकर नए स्टारकास्ट सभी का फेस ट्रेलर में रिवीज कर दिया गया है. लेकिन अब ये फिल्म दिवंगत एक्टर मुकूल देव (Mukul Dev) की आखिरी फिल्म बन गई है. फैंस भी एक्टर को देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं. इस बार फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की जगह एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आने वाली हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) की रिलीज डेट चेंज होने के बाद ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म से पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा (Vijay Kumar Arora) ने किया है. फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं. ये एक्शन कॉमेडी ड्र्मा फिल्म साल 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक