कुंदन कुमार, पटना। द प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन द्वारा पार्टी को चुनाव चिन्ह विसील छाप देने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि, जिस तरह से तमाम दल महिलाओं की बात करता है एवं महिला सशक्तिकरण के विषय में कहते हैं तो वह डाल चाहे एनडीए हो या इंडी, मुख्यमंत्री के रूप में महिला मुख्यमंत्री का चेहरा या महिला मुख्यमंत्री बनाने पर क्यों नहीं बोलते हैं?

तो मैं उतार दूंगी अपना मास्क- पुष्पम प्रिया चौधरी

विपक्ष द्वारा पुष्पम प्रिया चौधरी चुनाव के वक्त ही क्यों दिखती है के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा 2020 के चुनाव के बाद से एक्टिव रही हूं, शायद विपक्ष को यह नहीं दिख रहा है। वहीं, उनके मास्क लगाकर हर एक सभा में आने पर उन्होंने कहा कि, जब वह 2020 में चुनाव हारी थी तो सभी ने कहा था की पुष्पम प्रिया मुंह दिखाने लायक नहीं है और अपने चेहरे का फायदा उठाकर लोगों को अपने आगे पीछे करती हैं। इसलिए मैंने मास्क लगाना शुरू कर दिया, लेकिन अगर कोई भी डाल मुख्यमंत्री के रूप में महिला को आगे लाता है तो वह मास्क उतार देंगी।

243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया

पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि, हमारा दल इस बार विधानसभा के 243 सीट पर चुनाव लड़ेगा और मैं खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने की सोच रही हूं क्योंकि दरभंगा मेरा क्षेत्रीय घर है। मूल रूप से दरभंगा, बिहार की रहने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी जदयू नेता विनोद चौधरी की पुत्री हैं । 8 मार्च 2020 में महिला दिवस के मौके पर उन्होंने अपनी पार्टी की स्थापना की। साथ ही 2020 के विधानसभा चुनाव में बांकीपुर (पटना) और बिस्फी (मधुबनी) से चुनाव लड़ा। हालांकि उन्हें दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- बिहार में जब बिजली आएगी ही नहीं, तो बिजली का बिल कहां से आएगा? नीतीश सरकार के 125 यूनिट फ्री बिजली पर यूपी के बिजली मंत्री ने ये क्या कह दिया