उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य भी विकसित भारत 2047 के संकल्प में सशक्त भागीदारी निभा रहे हैं. ये सब प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दृढ़ प्रतिबद्धता का ही परिणाम है. ये बातें रूद्रपुर में आयोजि निवेश महोत्सव के दौरान सीएम धामी ने कही.

सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य अब विकास की मुख्यधारा में मजबूती से आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व और डबल इंजन सरकार के सतत प्रयासों से उत्तराखण्ड औद्योगिक क्रांति 2.0 की ऐतिहासिक शुरुआत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : उदित राज के कांवड़ियों पर दिए बयान को लेकर रविंद्र पुरी ने साधा निशाना, कहा- हमें गैर-हिंदुओं से खतरा नहीं, बल्कि अपने हिंदुओं से है

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी (Investor Summit Grounding Ceremony) का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1,271 करोड़ रुपये के पांच उद्घाटन और 14 शिलान्यास किया गया.