रमेश सिन्हा, पिथौरा। बजाज फाइनेंस लिमिटेड से लिए गए ऋण की किश्त नहीं भरने पर एक युवक को अगवा कर रातभर बेल्ट और डंडे से बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बया से अगवा कर पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरेकेलखुर्द के खेत में बने मकान में बंधक बनाकर 6 लोगों ने मिलकर युवक के साथ रातभर मारपीट की।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बया निवासी नंदूराम सेन पिता परसराम सेन ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड से 50 हजार रुपये का लोन लिया था। इसमें से 30 हजार रुपये की किश्त चुका दी गई थी, जबकि उसके पंजाब नेशनल बैंक खाते से अतिरिक्त 20 हजार रुपये कट जाने पर उसने किश्त पूरी हो जाने का अनुमान लगाकर अगली किश्तें नहीं भरीं। बताया गया कि फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजकुमार पटेल ने आरोप लगाया कि उसने नंदूराम सेन की तीन किश्तें अपनी जेब से भरी हैं और अब वह उससे राशि की मांग कर रहा था। जब नंदूराम ने इस पर आपत्ति जताई और पूर्व में जानकारी न होने की बात कही, तो एजेंट और उसके साथियों ने उसे ग्राम बया से अगवा कर ग्राम बरेकेलखुर्द के एक खेत में बने मकान में ले जाकर रातभर पीटा।
पीड़ित युवक नंदूराम सेन ने बताया कि उसके साथ बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं। घटना की शिकायत पर पिथौरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एजेंट राजकुमार पटेल सहित 6 आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 140(3), 127(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि घटना की शुरुआत राजादेवरी थाना इलाके से हुई है, इसलिए पिथौरा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को थाना राजादेवरी भेजा गया।
एजेंटों की गुंडागर्दी
इस घटना ने निजी फाइनेंस कंपनियों और उनके एजेंटों की एजेंटों की गुंडागर्दी पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। आए दिन यह देखने को मिल रहा है कि जब कोई व्यक्ति समय पर लोन की किश्त नहीं भर पाता, तो एजेंट उस पर तरह-तरह का दबाव बनाने लगते हैं। कई बार तो वे नियम-कानून को ताक पर रखकर लोगों से जबरन पैसा वसूलने की कोशिश करते हैं। एजेंट धमकी भी देते हैं, गाली-गलौच करते हैं और यहां तक कि मारपीट पर उतर आते हैं। पिथौरा थाना क्षेत्र के बरेकेलखुर्द में जो घटना सामने आई है, वह इसी तरह की जबरदस्ती और गुंडागर्दी का उदाहरण है। यहां एक साधारण व्यक्ति, जिसने ईमानदारी से कुछ किश्तें चुका दी थीं, सिर्फ थोड़ी सी रकम बाकी रहने पर उसे अगवा कर रातभर पीटा गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H