ENG vs IND, England vs India 4th Test: क्रिस वोक्स ने पहले 3 टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है, लेकिन चौथे टेस्ट में वो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर यह मुकाबला होना है वहां वोक्स का जादू चलता है.

ENG vs IND 4th Test: चौथे टेस्ट की तैयारी तेज है. सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. इसके लिए वो पूरी प्लानिंग के साथ मैदान में उतरने वाली है, लेकिन गिल सेना के सामने इस करो या मरो वाले मैच में वो खिलाड़ी एक बड़ी चुनौती होगा, जो इस सीरीज में अब तक ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया है. चौथे टेस्ट की पिच इस खिलाड़ी को खूब मदद करती है. ओल्ड ट्रैफर्ड में उसके आंकड़े इस बात की गहावी दे रहे हैं कि वो गिल सेना की नींद और होश दोनों उड़ाने का माद्दा रखता है.

हम इंग्लैंड टीम के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो क्रिस वोक्स हैं, जो पहले तीन मैचों में सिर्फ 7 विकेट ले पाए हैं. ये आंकड़े बेहद सामान्य हैं. लगातार निराश करने वाले इस बॉलर को बेन स्टोक्स एक और मौका देना चाहेंगे, क्योंकि ओल्ड ट्रैफर्ड में वोक्स एक अलग बॉलर बन जाते हैं.

क्यों घातक हो सकते हैं क्रिस वोक्स?

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में से 4 तेज गेंदबाज हैं. मतलब इस मैदान पर फास्ट बॉलर्स का दबदबा साफ दिखता है. टॉप में 5 में सभी इंग्लैंड के ही धुरंधर हैं. इनमें एलेक्स बेडसर नंबर एक पर हैं. जिन्होंने 7 मैचों में 51 शिकार किए हैं. क्रिस वोक्स का नंबर चौथा है.

ओल्ड ट्रैफर्ड में कैसे हैं वोक्स के आंकड़े?

क्रिस वोक्स के आंकड़े इस मैदान पर बढ़िया हैं. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले और 35 बल्लेबाजों का शिकार किया है. खास बात ये है कि उन्होंने 17.37 की औसत और 2.91 की इकॉनमी से विकेट निकाले हैं. इसका मतलब ये है कि ना तो रन देते हैं ना विकेट लेने में टाइम लगाते हैं.

क्यों कहर बरपा सकते हैं वोक्स?

मैनचेस्टर में क्रिस वोक्स के आंकड़े भारतीय फैंस को डरा रहे हैं, क्योंकि अगर वोक्स इस मैदान पर अपना पुराने रिकॉर्ड पर खरा उतरते हैं तो वो टीम इंडिया की नींद उड़ा देंगे. इस खिलाड़ी के पास बढ़िया लाइन लेंथ और गति है. उन्हें यहां की पिच सूट कर सकती है. थोड़ी भी मदद मिलती है तो फिर वोक्स कहर बरपा सकते हैं.

टीम इंडिया के खिलाफ कैसा है वोक्स का रिकॉर्ड

ओवरऑल देखा जाए तो इस बॉलर ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने करियर में अब तक 12 टेस्ट खेले और 30 शिकार किए. उनका इकॉनमी 3.10 का रहा है. ये आंकड़े उतने अच्छे तो नहीं हैं, लेकिन अगर ओल्ड ट्रैफर्ड में वोक्स का जादू चलता फिर भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल जरूर होगी. वोक्स भी चाहेंगे कि वो चौथे टेस्ट में कुछ ऐसा करें, जैसी टीम को उनसे उम्मीद है.

मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

  1. एवी बेडसर (इंग्लैंड) – 7 मैच, 51 विकेट
  2. एससीजे ब्रॉड (इंग्लैंड)– 11 मैच, 46 विकेट
  3. जेएम एंडरसन (इंग्लैंड)– 11 मैच, 38 विकेट
  4. सीआर वोक्स (इंग्लैंड) – 7 मैच, 35 विकेट
  5. जेसी लेकर (इंग्लैंड) – 5 मैच, 27 विकेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H