देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गजब की कैमिस्ट्री है। इस कैमिस्ट्री का कमाल ही है कि निवेश के मामले में उत्तराखंड ने ऊंची छलांग लगाई है। निवेशकों (Investor Summit Grounding Ceremony) को आकर्षित करने के लिए सीएम ने कड़ी मेहनत की है। निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और माहौल देने के लिए उनके प्रयासों पर अब सफलता का रंग चढ़ रहा है। पीएम सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली जाकर सीएम लगातार मिलते रहे हैं। केंद्र की सहायता से उत्तराखंड को अपने संकल्प को पूरा करने में खासी मदद मिली है।
धामी ने इन सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा
इसी के परिणाम स्वरूप केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी (Investor Summit Grounding Ceremony) का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जितना कठिन होता है, लेकिन धामी जी ने इन सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। उत्तराखण्ड में न केवल निवेश आया, बल्कि 81 हजार से अधिक रोजगार भी सृजित हुए हैं।
READ MORE:‘यह निवेश सिर्फ पूंजी का प्रवाह नहीं बल्कि…’, निवेश उत्सव में CM धामी का बड़ा बयान, कहा- युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
केंद्र सरकार पूरी मजबूती से साथ खड़ी
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और नीतिगत नेतृत्व की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा “धामी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित किया है। पारदर्शी नीतियों, तीव्र क्रियान्वयन और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ उन्होंने उत्तराखण्ड के समग्र विकास का प्रभावी खाका तैयार किया है।”
अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को कभी “भाई धामी”, तो कभी “लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री” कहकर संबोधित किया और इस बात का भी भरोसा दिलाया कि “उत्तराखण्ड के हर विकासात्मक प्रयास में केंद्र सरकार पूरी मजबूती से साथ खड़ी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक