BLO Died in Bhagalpur: बिहार के खवासपुर गांव के निवासी और मध्य विद्यालय मोहनपुर में कार्यरत शिक्षक प्रमोद कुमार मंडल की शुक्रवार को हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। वे इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में तैनात थे। बताया जा रहा है कि उन पर काम को जल्द पूरा करने का भारी दबाव था, जिसके चलते उन्हें हार्ट अटैक आया।

जल्द कार्य पूरा करने के मिले थे निर्देश

मृतक के बड़े भाई दिनेश मंडल के अनुसार, शुक्रवार की सुबह प्रमोद को डीसीएलआर कार्यालय से एक फोन आया था। कॉल में उनके कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताया गया और उन्हें कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निलंबन की चेतावनी भी दी गई। फोन कॉल के तुरंत बाद वे तनावग्रस्त हालत में घर लौटे और अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत करते हुए गिर पड़े।

अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

परिजन उन्हें आनन-फानन में पीरपैंती रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रमोद कुमार मंडल की उम्र 46 वर्ष थी। प्रमोद अपने पीछे पत्नी सरिता कुमारी और तीन पुत्र – लक्षित राज, हर्ष राज और ऋषि राज को छोड़ गए हैं। सरिता कुमारी डीएलएड प्रशिक्षित हैं। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि प्रमोद की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण संभव हो सके।

घर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी, बीईओ बलदेव ठाकुर और अंचल अधिकारी मनोहर कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। बीडीओ ने बताया कि वे अंतिम संस्कार के बाद इस मामले की पूरी जानकारी वरीय अधिकारियों को देंगे, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें- राहुल, ममता और अखिलेश समेत देश के 35 बड़े नेताओं को तेजस्वी ने लिखा पत्र, मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में साथ आने की अपील