रायपुर. प्लाटिंग प्रॉमिस ग्रुप की पहल पर आज बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के कैंपस में लगभग 250 पौधे लगाए गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्लाटिंग प्रॉमिस ग्रुप की तरफ से एनिमा मेरी खालखो, डॉ. स्वाति तिवारी, भूमिका साहू, भूषण साहू, सुरभि नाहटा, वंशिका भंसाली, दर्शना मोहरे एवं तोरण सिंह ठाकुर ने अपने-अपने परिवार सहित सक्रिय रूप से भाग लिया l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल्को मेडिकल सेंटर की ओर से डॉक्टर भावना सिरोही, डॉक्टर आलोक स्वाइन एवं सिद्धार्थ सक्सेना का विशेष योगदान रहा l धरा को हरा भरा बनाने की भावना मन में लेकर प्लाटिंग प्रॉमिस ग्रुप वर्ष 2024 से वृक्षारोपण एवं पौधों का निशुल्क वितरण का कार्य कर रहा है। अब तक प्लाटिंग प्रॉमिस द्वारा लगभग 3250 पौधों का रोपण एवं निशुल्क वितरण किया जा चुका है।


प्लाटिंग प्रॉमिस ग्रुप की शुरुआत करने वाली डॉक्टर स्वाति तिवारी राज्य विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी में प्रबंधक वित्त के पद पर कार्यरत हैं. उनका कहना है कि यदि हम सभी मिलकर एक-एक पेड़ लगाने का प्रण ले तो हम पूरी धरती को हरा-भरा बना सकते हैं l आज के प्रदूषित वातावरण में वृक्षारोपण अति आवश्यक है एवं हम सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
निकट भविष्य में प्लाटिंग प्रॉमिस ग्रुप द्वारा रायपुर के आसपास के क्षेत्र जैसे अभनपुर, चंद्रखुरी एवं सड्डू में लगभग 1500 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें