रायपुर। चुनाव आयोग में चुनाव आयोग के ही एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत हो गई है. ये शिकायत एनएसयूआई की ओर से की गई है. एनएसयूआई ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत करते हुए चुनाव आयोग में काम कर रहे प्रोफेसर पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. आरोप कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक आशुतोष मंडावी पर है.
आशुतोष मंडावी की ड्यूटी इन दिनों चुनाव आयोग में बतौर मीडिया सेल प्रभारी के तौर पर लगी है. लेकिन एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हन्नी बग्गा ने आरोप लगाया है कि वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक राजनीतिक दल विशेष के लिए काम कर रहे हैं. अपने सोशल मीडिया में भाजपा और एबीवीपी से जुड़े लोगों के पोस्ट वायरल कर रहे हैं. इससे उनसे निष्पक्षता की उम्मीद कैसे की जा सकती है ? हन्नी बग्गा ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.