लखनऊ. राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के बीच भाषा विवाद को लेकर छिड़े वाकयुद्ध पर अब सपा ने एंट्री मारी है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि “कुछ लोग कहते हैं ‘पटक पटक के मारेंगे’, कुछ कहते हैं ‘डुबो डुबो के मारेंगे’. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र और देश की जनता से किए गए वादों पर चर्चा से बचना चाहती है. आज महाराष्ट्र में रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं और महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.”
हसन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है लेकिन उसके बाद भी जनता से वसूली होती रहेगी, हर महीने जेल भेजते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ को लेकर, मुहर्रम को लेकर चर्चा हो रही है, महाराष्ट्र में भाषा को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. वही उन्होंने सवाल किया कि रोजगार, महंगाई को लेकर कहां चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है’, ठाकुर योगेंद्र राणा ने सपा सांसद पर की अभ्रद टिप्पणी, कहा- ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे
हसन ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए और देश की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है किइस सब से यह पता चलता है कि भाजपा देश की जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक