वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए हाईवे जाम वीडियो को लेकर आखिरकार पुलिस हरकत में आई है। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद बिलासपुर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत छह रसूखदार युवकों पर जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि घटना दो दिन पहले की है, जब कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांत शर्मा ने अपनी नई लग्जरी कार के साथ दोस्तों संग बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर सड़क के बीच फोटोशूट और वीडियो शूट करवाया था। इस दौरान आठ से दस महंगी गाड़ियों को बीच सड़क पर खड़ा कर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया गया था। वीडियो में देखा गया कि युवक मस्ती कर रहे थे और ड्रोन कैमरे से शूटिंग चल रही थी।

वीडियो वायरल होने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद जनता ने भी सोशल मीडिया पर जमकर विरोध दर्ज कराया और सवाल खड़े किए कि क्या कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है? इस पूरे मामले पर बिलासपुर एसएसपी ने संज्ञान लिया और ट्रैफिक पुलिस को जांच कर तत्काल चालान काटने के निर्देश दिए।
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में जिन 6 युवकों पर 2-2 हजार रुपये (कुल 12,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया, उनमें वेदांत शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय का नाम शामिल है। इस कार्रवाई से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि सोशल मीडिया पर दिखावे के नाम पर कानून का मज़ाक उड़ाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।
पूर्व में प्रकाशित खबर…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H