कुमार इंदर, जबलपुर। ट्रेन में खराब खाने की शिकायत करना एक यात्री को महंगा पड़ गया। अवैध वेंडरों ने उसकी सीट पर पहुंचकर उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

NRC को लेकर MP के मुफ्ती-ए-आजम के पत्र पर डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- गाइडलाइन आने तक पैनिक होने की जरुरत नहीं

घटना वडोदरा रेल मंडल के अंतर्गत की बताई जा रही है। दरअसल, ट्रेन नंबर (11463) वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस से एक यात्री ट्रैवल कर रहा था। उसने खाना और पानी मंगवाया था। लेकिन उसे खराब खाना दिया गया था। साथ ही पानी की बोतल पर ज्यादा दाम लिया गया था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ऑनलाइन रेल मंत्री से कर दी थी। 

प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, डंडों से 4 दिन तक पीटा: छतरपुर में पुलिस पर आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता के आरोप, ठेले पर अर्धनग्न हालत में SP ऑफिस पहुंचे युवक

रतलाम और वडोदरा रेल मंडल के बीच एक जैसी यूनिफॉर्म पहनकर कुछ लोग उसकी सीट पर पहुंचे और विवाद करना शुरू कर दिया। देखते देखते उसे जमकर पीटने लगे। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद WCR और IRCTC ने कार्रवाई के लिए वडोदरा रेल मंडल को पत्र लिखा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H