Bihar News: वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया. मृतक भाभी ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके देवर परदेश मे कमाते है और फिलहाल वह यहा आए हुए थे, जिसकी उनकी पत्नी ने हत्या कर दी. 

गला दबाकर की हत्या 

पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी तारा देवी और उसके प्रेमी के चचेरे भाई मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल महिला का प्रेमी राकेश कुमार यादव फरार है. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान तारा देवी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर पति राजू पासवान की गला दबाकर हत्या कर दी।.

गंगा नदी में फेंका शव 

घटना से पहले उसने अपने 2 बेटों को छत पर सुला दिया और बच्चों को कहा था कि उनके पिता नशे में हैं. इसलिए नीचे वह नहीं आएं और उपर ही सो जाए. दोनों बच्चे छत पर ही सो गए. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक सफेद स्कॉर्पियो में लादकर करीब 20 किलोमीटर दूर बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली स्थित गंगा नदी में फेंक दिया. 

ये भी पढ़े- Bihar News: चंदन हत्याकांड में फरार बलवंत और मोनू के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तिहार, होगी कुर्की