UP WEATHER TODAY: उत्तर प्रदेश में मौसम अब सुहाना हो गया है. रविवार को कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 20 जुलाई से 22 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक होने के भी आसार हैं. इतना ही नहीं कई जिलों में तेज तूफान चलने की आशंका मौसम विभाग ने जारी किया है. साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री जी की ऐसी बेइज्जती..! एके शर्मा को नहीं करने दिया गया बांके बिहारी के दर्शन, महिलाओं और सेवायतों ने क्यों किया ऐसा सलूक?
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को संभल, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, मऊ, गाजपुर समेत आस-पास के जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अलीगढ़, आगरा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज में वाराणसी समेत अन्य आस-पास के जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘उम्र तो देख लेते चचा’… 65 की उम्र में बुजुर्ग को चढ़ा मोहब्बत का चस्का, युवती से शादी कर पहुंचे घर, बेटों से मांगा कमरा और फिर…
20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी, बुलंदशहर, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर में तेज बरसात और झांसी, कानपुर, इटावा, मुगलसराय, झांसी, मुरादाबाद में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक