कुंदन कुमार/पटना: चंदन मिश्रा का पारस अस्पताल में घुसकर हत्या करने वाले शूटर तौसीफ बादशाह अपने गिरोह के साथ कोलकाता से धर दबोचा गया है. चंदन मिश्रा हत्याकांड में एसडीएम बंगाल और पटना पुलिस की टीम ने शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह उसका मौसेरा भाई निशु खान समेत 8 को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के अलावा सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश सिंह, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास को भी दबोचा गया है.
कोलकाता भगाने का दिया था सुराग
एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम शनिवार की शाम को कोलकाता के अलग-अलग स्थान पर छापा मारा. कोलकाता से पकड़े गए आरोपितों पर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद पटना से कोलकाता भागने, हथियार देने और साजिश में शामिल होने का आरोप है. बादशाह के परिजनों ने ही इन पांचों को कोलकाता भगाने का सुराग दिया था, जिन पांच ने वारदात को अंजाम दिया.
ट्रांसिट डिमांड पर लेकर आएगी पटना पुलिस
उसमें तौसीफ बादशाह, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल है. सूत्रों के अनुसार कोलकाता में गिरफ्तार 8 आरोपितों को वहां के कोर्ट में ट्रांसिट डिमांड पर लेकर पुलिस पटना आएगी. पटना पुलिस इस मामले में 6 और को भी हिरासत में लिया है. पटना पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड का आज खुलासा भी कर सकती है.
ये भी पढ़े- Bihar News: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की ले ली जान, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें