Shashi Tharoor Reply to Congress: एक तरफ, जहां कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर मोदी सरकार को घेरने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। वहीं कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी सरकार और सेना की कार्रवाई और नीतियों का शुरू से समर्थन कर रहे हैं। इसके कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कई सीनियर नेता शशि थरूर पर लगातार निशाना साधते आ रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के प्रति उनकी वफादारी पर भी सवाल उठा रहे हैं। शशि थरूर ने अब इसका जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र कल से, एकबार फिर आपको देखने को मिलेगा राजनीति का ‘गरम मसाला’, एक्शन, ड्रामा और ट्रेजडी से भरपूर रहने वाला है यह सत्र
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि किसी भी पार्टी का मकसद एक बेहतर भारत का निर्माण करना होता है। पार्टियों को इस टारगेट को हासिल करने के सर्वोत्तम तरीके पर असहमत होने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि वह देश के सशस्त्र बलों और सरकार का समर्थन करने के अपने रुख पर अड़े रहेंगे क्योंकि मेरा मानना है कि यह देश के लिए सही है।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदुओं के कारण भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित’, रिजिजू बोले- ‘अगर मैं पाकिस्तान में होता…’
थरूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कोच्चि के एक स्कूल छात्र ने उनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा। थरूर ने कहा, ‘हालांकि मैं सार्वजनिक रूप से इस विषय पर बोलने से बचता हूं, लेकिन मुझे लगा कि इस सवाल का जवाब देना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: ‘मुंबई आओ, समुंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे …’, पटक-पटक के मारेंगे वाले बयान का राज ठाकरे ने दिया जवाब तो निशिकांत बोले- हिंदी सीखा ही दी..
थरूर ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बात का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?’ उन्होंने कहा कि जब देश की बात आती है, तो राजनीतिक मतभेद भुलाकर साथ खड़ा होना चाहिए। शशि थरूर ने यह भी कहा कि उनके सरकार के समर्थन वाले रुख की वजह से कई लोग उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस रुख पर अडिग रहेंगे क्योंकि यह देशहित में है।
यह भी पढ़ें: ‘नागरिकों को मातृभाषा के लिए उत्पीड़न की धमकी देना असंवैधानिक…’ दीदी ने भाजपा पर साधा निशाना तो असम के सीएम बोले – हमारी लड़ाई केवल घुसपैठियों के खिलाफ
‘पार्टियों के साथ सहयोग की जरूरत…’
अपनी स्पीच के दौरान, शशि थरूर ने आगे कहा कि दुर्भाग्यवश, किसी भी लोकतंत्र में, राजनीति प्रतिस्पर्धा पर आधारित होती है। उन्होंने कहा, “नतीजतन, जब मेरे जैसे लोग कहते हैं कि हम अपनी पार्टियों का सम्मान करते हैं, हमारे कुछ मूल्य और विश्वास हैं, जो हमें अपनी पार्टियों में बनाए रखते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में हमें अन्य पार्टियों के साथ सहयोग करने की जरूरत है, तो कभी-कभी पार्टियों को लगता है कि यह उनके प्रति विश्वासघात है और यह एक बड़ी समस्या बन जाती है।
यह भी पढ़ें: ‘व्यापार के लिए राष्ट्र के सम्मान से समझौता क्यों ?’, ट्रंप के सनसनीखेज दावे पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने PM मोदी से की संसद में स्पष्टीकरण की मांग
जब शशि थरूर से पूछा गया कि क्या उन्हें कांग्रेस आलाकमान से कोई समस्या है, तो उन्होंने कहा कि वे यहां किसी राजनीति या समस्या पर चर्चा करने नहीं आए हैं। शशि थरूर ने कहा, “मैं दो भाषण देने आया हूं, दोनों भाषण ऐसे विषयों पर थे जिनका मुझे उम्मीद है कि जनता सम्मान और महत्व देगी। पहला भाषण विकास, व्यवसायों की भूमिका और शांति एवं सद्भाव पर था। दूसरा भाषण मुख्य रूप से सांप्रदायिक सद्भाव और साथ ही, हम सभी के विकास और प्रगति के लिए एक साथ रहने के प्रयास पर था। राजनीति में मेरे 16 साल के दौरान समावेशी विकास मेरा मूलमंत्र रहा है और मैं समावेशिता और विकास में विश्वास करता हूं। मैं राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित में भी विश्वास करता हूं।
यह भी पढ़ें: ‘स्कूल बना दें, तकलीफ होती है’, बच्ची की अपील पर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, वीडियो के साथ शेयर कर बोले- ‘नेताओं को शर्म आनी चाहिए’
मेरे बयान से पार्टी नाराज, लेकिन मैं सही हूं- थरूर
केरल से सांसद थरूर ने कहा, ‘राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने का माध्यम हैं। लेकिन यदि कोई फैसला देशहित में है, तो उसे समर्थन मिलना चाहिए। मेरी नजर में भारत सबसे पहले है.’ थरूर ने माना कि उनके बयानों से पार्टी के कुछ नेता नाराज हैं। उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि मैंने सरकार और सेना का समर्थन किया, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कहा, वो भारत के लिए सही है।
यह भी पढ़ें: PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में देखा गया आतंकी मसूद अजहर, ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 14 सदस्यों की हुई थी मौत
उन्होंने कहा कि जब वे ‘भारत’ कहते हैं, तो उसका मतलब केवल कांग्रेस या किसी एक पार्टी से नहीं, बल्कि सभी भारतीयों से है। थरूर के मुताबिक, संसद में भले सैकड़ों पार्टियां हों, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सबको एकजुट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक