कानपुर. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने ताऊ की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी भतीजे ने खुद ताऊ के बेटों को जानकारी दी कि उनके पिता को उसने मौत की नींद सुला दी. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- कुदरत के कहर से बचकर रहना! 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां-कहां जमकर बरसेंगे बदरा…

बता दें कि पूरा मामला सेनपश्चिम पारा क्षेत्र गांव मजरा नयापुरवा का है. जहां 48 साल का शिव बालक नाम का किसान अपने घर के बाहर रात में लेटा था. इसी दौरान भतीजा नीरज राजपूत नशे में शिव बालक के पास पहुंचा. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में भतीजे ने ताऊ पर फावड़े के बेंट से सिर पर हमला कर दिया. हमले में शिव बालक की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- एकला चलो रे… पंचायत की सियासी लड़ाई अकेली लड़ेगी कांग्रेस, जानिए अब क्या होगा UP के 2 लड़कों की ‘जोड़ी’ का?

वहीं खूनीखेल को अंजाम देने के बाद नीरज राजपूत ने छत पर मौजूद ताऊ के बेटों से कहा-‘तुम्हारे बाप को निपटा दिया’. उसके बाद वहां से चला गया. नीरज की बात सुनते शिव बालक के दोनों बेटे छत से नीचे पहुंचे और अपने पिता को मृत पाया. घटना के बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के बेटे ने आरोपी समेत अपने 2 चाचा के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है.