कुंदन कुमार/पटना: पटना एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के बीच आज से इंडिगो का विमान का परिचालन होगा. इस विमान का ऑपरेशन रोजाना गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से होगा. रविवार को पटना से गाजियाबाद का किराया 4700 रुपए और गाजियाबाद से पटना का 4145 रुपए है. इस 180 सीटों की फ्लाइट में बिजनेस क्लास नहीं है. सभी सीट इकोनॉमी क्लास की है.
लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
पटना से गाजियाबाद का सफर करीब पौने 2 घंटा का है. इस सेक्टर में एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट पहले से चल रही है. हिंडन एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से करीब 40 किलोमीटर दूर है. बिहार के लाखों लोग गाजियाबाद, साहिबाबाद, पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा, मेरठ समेत आसपास के इलाकों में सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.
आज से उपलब्ध होगी ये सुविधा
उनके लिए यह बड़ी सुविधा आज से उपलब्ध होगी. पटना से गाजियाबाद के लिए सुबह 10:00 बजे इंडिगो की विमान संख्या 6 E 2573 उड़ान भरेगी, जो 11:40 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी. वहीं, 6e 2553 गाजियाबाद पटना 12:30 मिनट पर उड़ेगी और दोपहर 2:10 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें