Durg-Bhilai News Update: भिलाई . घर बैठे रोजाना हजार से 1500 रुपए कमाने की ऑनलाइन ट्रिक आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. ठग इन दिनों टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेज रहे हैं. जिसमें सिर्फ यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे कमाने का लालच दिया जा रहा है. एक सुंदर लड़की की डीपी लगे वॉट्सऐप या टेलीग्राम नंबर से आपको एक मैसेज आएगा. इसमें आपको ऑफर देगी कि यूट्यूब के चैनल को सब्सक्राइब करने हर सब्सक्रिप्शन पर 50 रुपए मिल जाएंगे.


- शुरुआत में आपको तीन टास्क मिलेंगे.
- चैनल लिंक दिया जाएगा.
- आप बताए गए चैनल को सब्सक्राइब करेंगे.
- तीन चैनल सब्सक्राइब करने के बाद आपको यह ठग एक ग्रुप में जोड़ देगा. हां आपसे बैंक डिटेल मांगी जाएगी.
- वॉट्सऐप या टेलीग्राम पर ऐसे मैसेज मिलने पर ठग से बातचीत करने के बजाए उसे इगनोर करें. हो सके तो नंबर ब्लॉक कर दें.
- किसी भी ऐसे वॉट्सऐप या टेलीग्राम ऐप से नहीं जुड़े जिसे आप नहीं जानते.
- यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो देखते वक्त मिलने वाले लिंक को ओपन नहीं करें. इसमें बताए गए लिंक से ऐप डाउनलोड हो सकता है, इसलिए एक ट्रिक से भी बचें.
- मैसेज इनबॉक्स में मिले लिंक को ओपन करने से बचें. इससे आपका मोबाइल रिमोट एक्सेस किया जा सकता है.
- अब लोग फोन पर जल्दी बहकावे में नहीं आते. ऐसे में ठग उन बुजुर्गों और ग्रहणियों को टारगेट करते हैं जो यूट्यूब पर कंटेंट देख रहे होते हैं. उनकी सर्च हिस्ट्री से भी ठगी हो सकती है.
- अचानक किसी भी यूपीआई ऐप से यदि आपके खाते में पैसे आ गए हैं तो उसे वापस करने से पहले थोड़ा समय लीजिए. पहले ये वेरीफाई कीजिए कि कहीं ये फ्रॉड तो नहीं है. यह एक फार्मला है, जिससे ठग आपका खाता खाली कर सकता है.
5.88 लाख रुपए का गबन आरोपी पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार
भिलाई. कोहका कृषक सेवा सहकारी समिति के तत्काली प्रभारी सहायक प्रबंधक श्याम मदिर रोड दुर्ग निवासी डाकवर धुर्वे को 5 लाख 88 हजार 202 रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि ने बताया कि समिति के प्राधिकृत अधिकारी ध्रवकुमार गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की गई. जिसके मुताबिक 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 के बीच डाकवर धुर्वे (43 वर्ष) ने समिति में कार्यरत रहते हुए विभिन्न कारणों का हवाला देकर भुगतान पत्रकों में प्रबंधक व प्राप्तकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि किस्तों में निकालकर गबन कर लिया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव व स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरुविंदर सिंह संधु के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. सूचना मिली कि आरोपी फरार होने की फिराक में है, जिसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में डाकवर धुर्वे ने गबन की राशि से अपने लिए 26 हजार रुपए का एक आईफोन खरीदने की बात स्वीकार की. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया.
पैसे के लेन-देन के विवाद पर दोस्त ने की हत्या, गिरफ्तार
भिलाई. ग्राम जाताघर्रा निवासी मजदूर मानसिंह वल्के की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मानसिंह का शव पुलिया के पास पानी में संदिग्ध अवस्था में मिला था. आरोपी ने सिर पर किसी ठोस वस्तु से वार कर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी कैलाश बिसेन के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की.
धमधा थाना पुलिस ने बताया कि घटना ग्राम जाताघर्रा व कन्हारपुरी के बीच निर्माणाधीन पुल के पास की है. 18 जुलाई को मजदूर मानसिंह वल्के का शव पानी भरे गड्ढे में संदिग्ध अवस्था में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर ठोस वस्तु से गंभीर चोट लगने के कारण मौत होना पाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में मृतक के साथी कैलाश बिसेन पर संदेह हुआ, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई की रात दोनों शराब के नशे में थे और झोपड़ी में दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. हाथापाई के दौरान आरोपी कैलाश ने पास रखे पत्थर से मानसिंह के सिर पर जानलेवा वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश बालाघाट ग्राम पिपरटोला निवासी आरोपी कैलाश बिसेन (40 वर्ष) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
दिनभर धूप, फिर शाम को बूंदाबांदी के संकेत
भिलाई. शनिवार को दुर्ग जिले का तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान में एक डिग्री का उछाल आया, वहीं यह औसत से 3.7 डिग्री ऊपर रहा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को जहां रात का तापमान 20.3 डिग्री था, वह शनिवार को बढ़कर २३.२ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. छत्तीसगढ़ में माना एयरपोर्ट के आसपास 2.2 मिमी. बारिश दर्ज हुई. बिलासपुर में 1.2 मिमी. के करीब पानी बरसा. हालांकि अंबिकापुर में झमाझम 22 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई. जगदलपुर में 0.4 मिमी. पानी गिरा. उधर, प्रदेश में राजनांदगांव 35 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा. मौसम विभाग ने मैप स्ट्रीक्ट जारी कर दुर्ग जिले में रविवार से हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने और अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की है. बताया है कि, एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन वर्षा की तीव्रता नहीं रहेगी. दुर्ग जिले में 24 जुलाई के बाद मौसम करवट ले सकता है. फिलहाल, वर्षा को बाधित करने में पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक है. वहीं द्रोणिका अभी दक्षिण की ओर है, जिससे मौसम तंत्र प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा दुर्ग जिले में आकाशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना बन रही है.
सेक्टर–5 मार्केट में तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई. सेक्टर-5 मार्केट में गुरुवार देर रात हुई जानलेवा हमले की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने खुद को भिलाई का गुंडा बताकर युवक को धमकाया और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने उनका जुलूस निकाल कर मार्केट में घुमाया.
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि चंद्रकांत वर्मा ने भिलाई नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि 18 जुलाई की रात करीब 10.15 बजे वह अपनी बाइक से सेक्टर-5 मार्केट में सिगरेट पीने गया था. नंदू पान ठेला बंद मिलने पर वह चबूतरे पर बैठकर सिगरेट पी रहा था, तभी यशवंत नायडू और लक्की जॉर्ज वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. वहां से भाग जाने की धमकी दी.
चंद्रकांत के विरोध करने पर दोनों ने कहा हम भिलाई के गुंडे हैं, आज तुझे जान से खत्म कर देंगे और तलावर से हमला कर दिया. यशवंत ने तलवार से वार किया, जिससे चंद्रकांत के बाएं हाथ की उंगली घायल हो गई. इसके बाद लक्की जॉर्ज ने सिर पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घायल चंद्रकांत किसी तरह जान बचाकर सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी के खिलाफ धारा 109, 296, 351(3), 115(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
भिलाई में हरेली पर्व आज, सेना ने शामिल होने की अपील
नंदिनी-अहिवारा. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना २० जुलाई को भेलई में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की छंटा बिखेरते हुए प्रकृति का पर्व जबर हरेली पर्व मनाने जा रही है. इस एकदिवसीय कार्यक्रम में बस्तरिहा मांदरी, सुवा, पंथी, करमा, गेड़ी, अखाड़ा, राऊतनाचा व डंडा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. सेना के नगर संयोजक गोविंद ताम्रकार ने क्षेत्र के लोगों को हरेली पर्व में शामिल होने अपील की है.सरस्वती शिशु मंदिर भिलाई-३ में गुरु पूर्णिमा उत्सव आजभिलाई ञ्च पत्रिका. सरस्वती शिशु मंदिर बाजार चौक, भिलाई 3 में राष्ट्र सेविका समिति मां दंतेश्वरी शाखा देवबलोदा द्वारा 20 जुलाई को गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. कार्यक्रम दोपहर 3 से 4 बजे तक स्कूल परिसर में होगा, जिसके मुय अतिथि डॉ. अन्नू कोहली होंगी. साथ ही, मुय वक्ता भिलाई नगर बौद्धिक प्रमुख बृजलता शर्मा उपस्थित रहेंगी. इसमें बच्चे रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति देंगे.
अवैध कब्जा हटाने रिसाली में कार्रवाई
भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट की रिसाली स्थित जमीन को कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई नगर सेवा विभाग ने की. भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने शनिवार को स्थाई कब्जे को तोड़ा. संपदा न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की गई. वार्ड 29, इस्पात नगर, रिसाली कब्जाधारियों के विरुद्ध संपदा न्यायालय ने डिक्री आदेश जारी कर अवैध कब्जाधारियो की बेदखली के लिए निर्देश जारी किया था.
डबरापारा में डोमशेड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
भिलाई. नगर निगम भिलाई-चरोदा, के वार्ड 12, डबरा पारा में शासकीय स्कूल डबरा पारा परिसर में पार्षद निधि से डोमशेड निमाण के लिए प्रेमलाल साहू, महामंत्री, भाजपा जिला, के मुय आतिथ्य में हुआ. पार्षद निधी से 5 लाख की लागत से इस डोमशेड का निर्माण किया जा रहा है. इस मौके स्थानीय पार्षद तुलसी ध्रुव, महेश सोना, एम अरुणा, प्रमिला तांडी, राजू देवांगन, छन्नू वर्मा, संदीप पाली, भारत देवांगन, संतराम साहू, देवेश साहू, सुमन साहू, विनिता देवांगन,लूनेश्वरी देवांगन, भगवती साहू, दुर्गा यादव, सीता वर्मा आदि मौजूद थे.