Bihar News: पूर्णिया जिले में पुलिस बोर्ड लगी एक तेज रफ्तार वैन ने अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए हैं. टक्कर मारने के बाद भाग रही वैन को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

घर में मचा कोहराम

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत महबूब खान टोला, बस स्टैंड वार्ड संख्या 13 निवासी मोहम्मद हाशिम के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहबाज के रूप में की गई है. 

कई गाड़ियों में मारा टक्कर 

घटना शनिवार को शहर के सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवरब्रिज के पास घटी. बताया जा रहा है कि पुलिस बोर्ड लगी वैन पहले टैक्सी स्टैंड रोड में एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रही थी. इसी दौरान भागने की कोशिश में चालक ने खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर एक टोटो और फिर बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. बाइक पर मोहम्मद शहबाज और उसका दोस्त मोहम्मद अजमल सवार थे. दोनों गुलाबबाग से लौट रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ.

घायलों को कराया गया भर्ती 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन की रफ्तार काफी तेज थी. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मोहम्मद शहबाज की मौत हो गई, जबकि अजमल की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य घायलों में सुदिन चौक निवासी जयकृष्ण कुमार, लाइन बाजार निवासी मोहम्मद अजमल (शहबाज का साथी) और खगड़िया निवासी रितेश कुमार शामिल हैं. 

जांच में जुटी पुलिस 

मृतक के जीजा मोहम्मद शहजाद और दोस्त बिट्टू ने बताया कि शहबाज किसी जरूरी काम से घर से बाइक पर निकला था. लौटते वक्त यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डगरूआ थाना पुलिस ने फरार वैन को पकड़ लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: कांवरियों से भरी पिकअप वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 15 घायल