गाजियाबाद. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दोपहिया सवार कई कांवड़ियों को ठोकर मार दी. हादसे में 2 कावड़ियों की जान चली गई. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- भौकाल के चक्कर में फिर ‘भीतर’ जाओगे! रील के चक्कर में 3 युवक पहुंचे थे जेल, छूटने के बाद थाने के अंदर का VIDEO किया वायरल, अब…
बता दें कि घटना दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद के पास घटी है. जहां कुछ कांवड़िए बाइक से जल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मोदीनगर जीवन अस्पताल की एंबुलेंस ने बाइक सवार कांवड़ियों को रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिस अस्पताल के एंबुलेंस ने कांवड़ियों को ठोकर मारी है, वह भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति का है.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारे बाप को निपटा दिया’, ताऊ की हत्या कर भतीजे ने दी बेटों को जानकारी, जानिए आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच…
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों का जीवन अस्पताल और सुभारती अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वालों की पहचान अभी सामने नहीं आई है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक