Rajasthan News: जेल से रिहा होने के बाद नरेश मीणा अब 21 जुलाई को होने वाली जनक्रांति यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच टोंक में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने तीखे शब्दों में मौजूदा राजनीतिक हालात पर हमला बोला। उनका कहना था। बंदूक उठाने वाले गुंडों से ज़्यादा खतरनाक वे सफेदपोश नेता हैं जो सत्ता में बैठकर जनता को लूटते हैं। अब इनका स्वागत फूलों से नहीं, जूतों की माला और थप्पड़ से होना चाहिए।

जनक्रांति यात्रा की शुरुआत झालावाड़ से
नरेश मीणा ने एलान किया कि वे भ्रष्टाचार, नशे और राजनीतिक बेईमानी के खिलाफ 11 सूत्रीय मांगों के साथ जनक्रांति यात्रा निकालने जा रहे हैं। यात्रा की शुरुआत झालावाड़ से होगी। उन्होंने कहा मैं बारां जाकर यात्रा शुरू करूंगा। जेल से निकला हूं, अब जनता का आशीर्वाद चाहिए।
8 महीने बाद जमानत पर बाहर
देवली-उनियारा उपचुनाव के दिन SDM थप्पड़कांड और समरावता हिंसा में जेल गए नरेश अब 8 महीने बाद बाहर आए हैं। वो कहते हैं कि कम वक्त के चलते लोगों से सीधा संवाद मुश्किल है, इसलिए मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए ही जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। उनका दावा है लाखों लोगों के साथ नगरफार्ट से जयपुर के लिए कूच करूंगा।
मेरे लिए भगत सिंह आदर्श हैं
मीणा ने साफ कहा कि वे भगत सिंह की राह पर चल रहे हैं और लड़ाई अब आम जनता की आवाज़ बनकर लड़ेंगे। समरावता के लोगों को अभी तक पूरा न्याय नहीं मिला। मिलावटखोरी बंद होनी चाहिए। ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सख्त कानून चाहिए। और अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए, तो मैं सड़कों पर उतरूंगा।
पंजाब में जनता जाग गई, नेता नहीं
मीडिया से बात करते हुए मीणा ने मिलावट और नशाखोरी पर भी बात की। उन्होंने कहा जब पंजाब की सरकार फेल हुई थी, तब वहां से कैंसर की ट्रेनें चलती थीं। अब वहां की जनता जागी है, नेता नहीं। राजस्थान को भी अब उठ खड़ा होना होगा।
पढ़ें ये खबरें
- अररिया में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जिलों में वोट बहिष्कार और ईवीएम खराबी से प्रभावित मतदान
- दिल्ली ब्लास्ट में दो और डॉक्टरों की मिलीभगत आई सामने, यूपी से डॉ परवेज तो पुलवामा से सज्जाद अहमद गिरफ्तार
- Gold Rate Today in India : लगातार दूसरे दिन बढ़े सोने के भाव, चांदी ने भी दिखाई चमक …
- Ujjain में भगवान महाकाल की सवारी: चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण, मुख्य द्वार पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
- Bihar Election Phase 2 Voting: नवादा में दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
