Rajasthan News: जेल से रिहा होने के बाद नरेश मीणा अब 21 जुलाई को होने वाली जनक्रांति यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच टोंक में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने तीखे शब्दों में मौजूदा राजनीतिक हालात पर हमला बोला। उनका कहना था। बंदूक उठाने वाले गुंडों से ज़्यादा खतरनाक वे सफेदपोश नेता हैं जो सत्ता में बैठकर जनता को लूटते हैं। अब इनका स्वागत फूलों से नहीं, जूतों की माला और थप्पड़ से होना चाहिए।

जनक्रांति यात्रा की शुरुआत झालावाड़ से
नरेश मीणा ने एलान किया कि वे भ्रष्टाचार, नशे और राजनीतिक बेईमानी के खिलाफ 11 सूत्रीय मांगों के साथ जनक्रांति यात्रा निकालने जा रहे हैं। यात्रा की शुरुआत झालावाड़ से होगी। उन्होंने कहा मैं बारां जाकर यात्रा शुरू करूंगा। जेल से निकला हूं, अब जनता का आशीर्वाद चाहिए।
8 महीने बाद जमानत पर बाहर
देवली-उनियारा उपचुनाव के दिन SDM थप्पड़कांड और समरावता हिंसा में जेल गए नरेश अब 8 महीने बाद बाहर आए हैं। वो कहते हैं कि कम वक्त के चलते लोगों से सीधा संवाद मुश्किल है, इसलिए मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए ही जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। उनका दावा है लाखों लोगों के साथ नगरफार्ट से जयपुर के लिए कूच करूंगा।
मेरे लिए भगत सिंह आदर्श हैं
मीणा ने साफ कहा कि वे भगत सिंह की राह पर चल रहे हैं और लड़ाई अब आम जनता की आवाज़ बनकर लड़ेंगे। समरावता के लोगों को अभी तक पूरा न्याय नहीं मिला। मिलावटखोरी बंद होनी चाहिए। ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सख्त कानून चाहिए। और अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए, तो मैं सड़कों पर उतरूंगा।
पंजाब में जनता जाग गई, नेता नहीं
मीडिया से बात करते हुए मीणा ने मिलावट और नशाखोरी पर भी बात की। उन्होंने कहा जब पंजाब की सरकार फेल हुई थी, तब वहां से कैंसर की ट्रेनें चलती थीं। अब वहां की जनता जागी है, नेता नहीं। राजस्थान को भी अब उठ खड़ा होना होगा।
पढ़ें ये खबरें
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया
- नेपाल में तनाव के बीच उत्तराखंड में कर्फ्यू, सीमांत जिलों में प्रशासन अलर्ट, बंद की गई आवाजाही
- इंद्रावती भवन में धूमधाम से तीज मिलन समारोह का हुआ आयोजन, महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
- ग्वालियर में हिट एंड रन: कार ने सड़क पर मचाया कोहराम, हादसे में ट्रैफिक जवान समेत 6 से अधिक लोग घायल
- इस महीने भाजपा की ताबड़तोड़ बैठकें, अमित शाह दो बार आयेंगे बिहार, पीएम मोदी और नड्डा करेंगे प्रदेश का दौरा, मचेगा सियासी बवाल?