Railway latest News: प्रतीक चौहान. ट्वीटर यानी एक्स पर रायपुर रेल मंडल के डीआरएम और सीनियर डीओएम के लिए अभद्र भाषा लिखकर पोस्ट की गई है. X आईडी @AKS6613 से उक्त अधिकारियों को ‘बलात्कारी’ कह कर लिखा गया. उक्त ट्वीटर आईडी को लेकर जब लल्लूराम डॉट कॉम ने पड़ताल की तो पता चला कि पिछले कुछ महीनों से लगातार पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों के खिलाफ पोस्ट करते नजर आ रहे है.

लेकिन 19 जुलाई को की गई पोस्ट के बाद अब डीआरएम रायपुर ने उक्त आईडी को लेकर संज्ञान लिया है, इसकी पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में डीआरएम ने की है और उन्होंने Sr.DCM को इस आईडी के संबंध में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए है.

एक ट्वीट में उक्त व्यक्ति ने ये भी कहा है कि रेलवे के अधिकारियों ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखा है, यदि वो गलत है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें…

इसके अलावा उक्त आईडी से रायपुर रेल मंडल के तमाम डीआरएम के PS दंडवते का ट्रांसफर कराए जाने की बात कही है. उक्त ट्वीट में रेलवे बोर्ड के आदेश की कॉपी भी पोस्ट की गई है, जिसमें ये कहा गया है कि उक्त कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई और ट्रांसफर नहीं होगा, क्योंकि वो कई डीआरएम का राजदार है.

हालांकि अब तक इस मामले में रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है. उक्त आईडी के कई पोस्ट ऐसे है जिसे पढ़ने के बाद रेलवे अधिकारियों को ऐसा अनुमान है कि ये कोई स्टॉफ द्वारा की जा रही करतूत ही है, जिसे इंटरनल तरीके से पता लगाने में अफसर जुट गए है.