देहरादून. 8 मई को उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. AAIB ने रिपोर्ट जारी कर हादसे के पीछे की वजह बताई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चॉपर की ब्लेड केबल से टकरा गया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ था. हालांकि, उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने ऐसी कोई रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडवः तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को रौंदा, 2 की उखड़ी सांसें, 3 की हालत गंभीर
बता दें कि AAIB रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि घटना में हेलिकॉप्टर पूरी तरह खत्म हो गया था, लेकिन उसमें आग नहीं लगी थी. रिपोर्ट में आग लगने की वजह नहीं बताई गई. दरअसल, गंगनानी में भागीरथी नदी के चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्टर क्रैश (Uttarkashi Helicopter Crash) हो गया था. जिला प्रशासन ने बताया था कि श्रद्धालु राजधानी देहरादून से गंगोत्री धाम जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया था. हैलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारे बाप को निपटा दिया’, ताऊ की हत्या कर भतीजे ने दी बेटों को जानकारी, जानिए आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच…
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. हादसे में हैलीकॉप्टर के परखच्चे(Uttarkashi Helicopter Crash) उड़ गए थे. श्रद्धालुओं के शव इधर-उधर पड़े हुए मिले थे. यह नजारा देखकर लोगों की रूह कांप गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक