अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश शहडोल के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत बुढार रेंज की हरदी बीट समेत आसपास के गांव इन दिनों हाथियों के आतंक से दहशत में हैं। बीते कुछ दिनों से 4 हाथियों का एक दल सारंगपुर, शिल्परी, कठई, कोल्हारू टोला, हरदी, कोदावल और सिंहपुर-उधिया समेत कई ग्रामीण इलाकों में लगातार घुसकर तबाही मचा रहा है। रात हाथियों का यह दल हरदी बीट में घुस आया और कई ग्रामीणों के घरों को तहस-नहस कर दिया। मकानों की दीवारें गिरा दी गईं, अनाज और घरेलू सामान बर्बाद कर दिया गया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और कई परिवार बेघर हो गए हैं।

ग्रामीणों का रतजगा और डर का माहौल

हाथियों की दहशत से ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में कैद होकर रात गुजारी। डर से ग्रामीणों ने रातभर मसाल जलाकर पहरा दिया। गांव में हर तरफ दहशत का माहौल है और लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परिजन बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। कई परिवारों ने गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में नहीं थमा हाथियों का आतंक: गांव में की तोड़-फोड़, घरों में कैद हुए ग्रामीण

सतर्क रहने की अपील

हाथियों के दल ने न सिर्फ रिहायशी इलाकों में नुकसान पहुंचाया, बल्कि खेतों में खड़ी फसल को भी रौंद दिया। धान, मक्का और सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक, अब तक लाखों रुपये की क्षति हो चुकी है। दक्षिण वन मंडल का अमला हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अब तक इन हाथियों को नियंत्रित करने या गांवों से बाहर निकालने में विभाग को सफलता नहीं मिल सकी है। बुढार रेंजर समेत विभागीय अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शहडोल में सड़क पर अचानक आ गए गजराज: नेशनल हाईवे पर थम गई गाड़ियों की रफ्तार, नजारा देख लोग रह गए दंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H