CG Accident News : मनोज यादव, कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. 24 घंटे के भीतर अलग-अलग भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों हादसों में आरोपी फरार हो गए हैं. यह दुर्घटनाएं कोरबा-चांपा मार्ग और बांकी मोंगरा में घटी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

CG Accident News
CG Accident News

CG Accident News : रोड एक्सीडेंट में वकील की मौत

कोरबा-चांपा मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वह न्यायलय का कार्य निपटाकर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. मामला उरगा थाना क्षेत्र के भस्मा के पास हुआ है.  

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र जायसवाल अंजोली पाली गांव के निवासी हैं और कोरबा न्यायलय में वकील हैं. वह कोरबा से काम खत्म कर के घर वापस लौट रहे  थे. इसी दौरान उरगा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर में वह सड़क पर गिर पड़े और चक्का उन्हें सिर को कुचलचा हुआ गुजर गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

दिल दहला देने वाला हादसा 

जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में राखड़ परिवहन में लगे वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. मृतक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी सुधीर कुमार बताया जा रहा है. हादसा इतनी भीषण था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात दो नंबर दफाई राखड़ डेम के पास  राखड़ परिवहन के लगे वाहन ने रोहिना गांव से पहले बाइक (CG 12 BA 6979) सवार युवक को कुचल दिया. युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. सूचना मिलते ही बांकी मोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.