Two Brothers Married Same Girl: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर में अनोखी शादी हुई है। यहां दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से एक साथ शादी की है। एक भाई गवर्नमेंट जॉब में है। जबकि दूसरा विदेश में। तीनों शिक्षित परिवार से हैं और आपसी रजामंदी के बाद शादी की है। इस अनोखी शादी के जरिए एक बार फिर हिमाचल की पारंपरिक बहुपति प्रथा (Polyandry System) चर्चा में आ गई है, जिसे सामाजिक और कानूनी मान्यता मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: ‘हम मारुति स्तोत्र पढ़ते हैं, आप हनुमान चालीसा पढ़िए…’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद भगवान की भक्ति पर आई, उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, यह शादी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के थिंडो खानदान में हुई है। यहां कुन्हट गांव की रहने वाली लड़की के साथ 12 से 14 जुलाई के बीच दो सगे भाइयों ने विधिवत शादी की। इस शादी में दूल्हा दुल्हन के परिजनों के साथ गांववाले धूमधाम से शामिल हुए। दोनों दूल्हे शिक्षित हैं। इनमें एक भाई हिमाचल प्रदेश के के जल शक्ति विभाग में सरकारी नौकरी करता है। जबकि दूसरा भाई विदेश में काम करता है।

यह भी पढ़ें: The Burning Plane Video: उड़ान भरने के बाद ही विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों के बीच मच गई चीख-पुकार, देखें वीडियो

कुन्हाट गांव की रहने वाली सुनीता ने कहा कि उन्हें इस परंपरा की जानकारी थी और उन्होंने बिना किसी दबाव के यह फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बीच बने बंधन का सम्मान करती हैं। शिलाई गांव के प्रदीप एक सरकारी विभाग में काम करते हैं, जबकि उनके छोटे भाई कपिल विदेश में नौकरी करते हैं। प्रदीप ने कहा कि हमने इस परंपरा का सार्वजनिक रूप से पालन किया क्योंकि हमें इस पर गर्व है। कपिल ने कहा कि वह भले ही विदेश में रहते हों, लेकिन इस शादी के जरिये हम एक संयुक्त परिवार के रूप में अपनी पत्नी के लिए समर्थन, स्थिरता और प्यार सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने हमेशा पारदर्शिता में भरोसा किया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को फिर सताया भारत की एयरस्ट्राइक का डर, 23 जुलाई तक बंद किया अपना एयर स्पेस, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा था- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी

क्या है हिमाचल प्रदेश की बहुपति प्रथा?

बहुपति प्रथा हिमाचल के सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में प्रचलित है, जिसे ‘उजला पक्ष’ भी कहा जाता है। इस परंपरा के पीछे संयुक्त परिवार को बचाए रखने और संपत्ति के बंटवारे से बचने की सोच रहती है। यहां के लोगों का मानना है कि एक ही महिला से भाइयों का विवाह कराने से पारिवारिक संपत्ति बंटती नहीं है और परिवार भी एकजुट बना रहता है। यही कारण है कि यहां की स्थानीय आबादी इसे पारंपरिक व्यवस्था मानती है।

यह भी पढ़ें: ड्रैगन की नई चालः चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम बना रहा, काम शुरू, इसका इस्तेमाल भारत पर ‘वाटर बम’ के रूप में हो सकता है, जानें अन्य असर

बहुपति प्रथा को मिली है कानूनी मान्यता

बहुपति प्रथा को हिमाचल प्रदेश में कानूनी मान्यता भी प्राप्त है. यहां के लोग इस प्रथा को अपनी सांस्कृतिक पहचान और पारिवारिक मजबूती का हिस्सा मानते हैं। गांव के बुजुर्गों का मानना है कि नई पीढ़ी इस परंपरा को भूल रही थी, लेकिन इस तरह की शादी से पुरानी रीति-रिवाजों को जीवित रखने की कोशिश की जा रही है। इस अनूठी प्रथा के बारे में यहां के लोगों का कहना है कि पहाड़ी समाज में पलायन रोकने और संयुक्त परिवार की भावना को मजबूत करने के लिए यह व्यवस्था आज भी प्रासंगिक है। इस परंपरा को आज भी हिमाचल का समाज सहजता से स्वीकार करता है। सिरमौर के इस ताजा मामले ने बहुपति प्रथा को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m