रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आदिवासियों के साथ मारपीट मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एसपी अगम जैन 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें एएसआई शिवदयाल, प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा और आरक्षक राम जाट शामिल है।
मामले में एसडीओपी नौगांव को कल एसपी ने जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस ने सुबह 12 बजे तक जांच करने का समय मांगा था। रात 2.00 बजे तक एसपी ऑफिस में आदिवासियों का धरना चला था। MLC में खुलासा हुआ कि प्राइवेट पार्ट में मिर्ची नहीं पाई गई। मामला नौगांव थाना क्षेत्र का था।
यह था मामला
नौगांव पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के संदेह में 3 आदिवासी युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा था। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने 4 दिनों तक उन्हें बेरहमी से पीटा। पैर और हाथ में डंडे से कई बार वार किए। यही नहीं, उनके गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) में मिर्च तक डाल दी थी। जिसके बाद भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान तीनों युवकों को अर्धनग्न हालत में ठेले पर बैठकर जिला मुख्यालय लाया गया। उन्होंने अपनी चोटें भी पुलिस को दिखाई और न्याय की गुहार लगाई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें