कल से संसद के आगामी मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. यह पूरे एक महीने यानी 21 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र में इन्हीं मुद्दों पर हंगामा होना तय है. इसका अंदाजा बीजेपी को भी है इसीलिए संसद को सुचारू रूप से चलाने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में सर्वदलीय बैठक कर रहे थे जोकि समाप्त हो गया है. करीब ड़ेढ घंटे चली इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान सरकार ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। सत्र 21 जुलाई सोमवार से शुरू होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार किसी भी मुद्दे से पीछे नहीं हटेगी और संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिजिजू ने ये बातें ऑल पार्टी मीटिंग के बाद कहीं।
सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में रिजिजू से जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीज़फायर दावे को लेकर विपक्ष के रुख पर सवाल किया गया, तो रिजिजू ने कहा कि सरकार संसद में ही इस पर जवाब देगी, बाहर नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में हमेशा मौजूद रहते हैं जब भी कोई बड़ा मुद्दा उठता है।
‘मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो वरना बाहर जाओ’, लोकल ट्रेन में सीट के लिए भिड़ीं महिलाएं, देखें वीडियो
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद ?
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, के सुरेश, गौरव गोगोई, एआईएडीएमके के थम्बीदुरई, जॉन ब्रिटास, टीआर बालू, एलजेपी के अरुण भारती, सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन शामिल हुए हैं.
इनके अलावा, बीजेडी के सस्मित पात्रा, जेडीयू के संजय झा, वाईएसआरसीपी के गुरु मूर्ति, अनुप्रिया पटेल, आरएलडी के डॉक्टर राजकुमार सांगवान, आरएसपी के रामदास अठावले, श्रीकांत शिंदे समेत कई नेता सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, डीएमके के टी सिवा भी बैठक में पहुंचे.
रिजिजू बोले- ‘सदन चलाना सबकी जिम्मेदारी’
गौरतलब है कि, संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने इस बैठक को लेकर कहा कि, सदन चलाना सभी दलों की जिम्मेदारी है। हम उम्मीद करते है कि, सड़क की कार्रवाई बिना किसी बाधा के पूरी हो। इस बैठक में सभी नेताओं ने अपनी बात रखी है। हमारे पास इस बार मानसून सत्र के लिए कुल 17 बिल हैं।
‘हम लाख छुपाए…,’ पाकिस्तान जहां रखता है अपने परमाणु बम, उसी किराना हिल्स पर भारत ने किया था मिसाइल अटैक, सैटेलाइट तस्वीरों से पाक का झूठ बेनकाब
विपक्षी INDIA गठबंधन ने भी की मॉनसून सत्र पर मीटिंग
सर्वदलीय बैठक ऐसे समय हुई है जब विपक्षी INDIA गठबंधन ने शनिवार को मॉनसून सत्र के लिए अपनी रणनीति और सरकार को घेरने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक वर्चुअल बैठक की थी. बैठक के बाद INDIA गठबंधन का कहना था कि सभी सहयोगी दलों के बीच संसद में उठाए जाने वाले आठ प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी है.
दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
AAP ने इंडिया गठबंधन की बैठक से बनाई दूरी
गौर करने वाली बात यह है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) इस बैठक में शामिल नहीं हुई थी, क्योंकि पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह INDIA गठबंधन का हिस्सा सिर्फ 2024 लोकसभा चुनावों तक ही थी. माना जा रहा है कि मॉनसून सत्र के दौरान बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन, ऑपरेशन सिंदूर और अहमदाबाद विमान हादसे की जांच जैसे मुद्दों पर विपक्ष चर्चा की मांग कर सकता है. इसके अलावा 2023 से जारी मणिपुर हिंसा को लेकर भी विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की तयारी में है।
‘हम मारुति स्तोत्र पढ़ते हैं, आप हनुमान चालीसा पढ़िए…’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद भगवान की भक्ति पर आई, उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक