मेरठ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में जा रहे पूर्व विधायक संगीत सोम गाड़ी को पुलिस नो रोक दिया. जिससे इससे वे नाराज हो गए. सोम ने कहा कि मेरी कार नहीं लौटेगी. 20 मिनट तक SP ट्रैफिक और ADM सिटी के साथ पूर्व विधायक की बहस होती रही.
बाद में SP यातायात ने संगीत सोम से सरकारी गाड़ी से आगे जाने की बात कही. एसपी ने कहा कि प्राइवेट गाड़ी नहीं जाएगी. बैरिकेडिंग नहीं हटेगी. इसके बाद संगीत सोम वहां से लौट गए और 3 किमी घूमकर योगी के कार्यक्रम में पहुंचे. पूरे समय योगी के साथ मंच पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : कुछ उपद्रवी कांवड़ियों के वेश में छिपे हैं, उन्हें… CM योगी का बड़ा बयान, जानिए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
बता दें कि जिले के दुल्हेड़ा चौकी के पास सीएम योगी ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक दी. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. कुछ उपद्रवी कांवड़ियों के वेश में छिपे हैं, उन्हें बेनकाब करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक